officebabu.com is a website where govt employee can get help by Income Tax Calculator Form Filling Software, GPF, GIS, Service Rules and Daily Use Form and Education News.

Wednesday, January 15, 2020

HTET की वैधता अवधि को पांच साल से बढ़ाकर सात साल

राज्य सरकार ने राज्य सरकार की पात्रता परीक्षा / हरियाणा राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि को पांच साल से बढ़ाकर सात साल करने का फैसला किया है,
The State Government has decided to extend the validity period of State Teacher Eligibility Test/Haryana State Teacher Eligibility Test from Five years to Seven Years as mentioned at serial No. (iv) of Haryana Government Notification No. 7/1-2008-O&M/Co.(1) issued on 15th July, 2011 and 21st July, 2011 regarding State Teacher Eligibility Test/Haryana State Teacher Eligibility Test.

Share:

Monday, January 13, 2020

शिक्षा विभाग के आज के आदेश (13 जनवरी 2020)

  1. श्री अनिल कुमार (1010130), जेबीटी शिक्षक, जीपीएस सेक्टर -15, बी.ए. की शैक्षिक योग्यता  डिप्लोमा इन एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स, और जेबीटी शिक्षक के रूप में अनुभव के साथ होने पर याचिकाकर्ता को TGT (Enqlish)  के पद पर पदोन्नत किया गया है। w.e.f 17.07.2018 (सिविल रिट याचिका 2018 की सं। 22610)
  2. श्री मनोज कुमार (1007719), जेबीटी शिक्षक, जीपीएस जाहिदपुर, झज्जर की शैक्षिक योग्यता M.A. (अंग्रेजी) की शैक्षिक योग्यता, बी.एड. शिक्षण विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ, और जेबीटी शिक्षक के रूप में अनुभव के साथहोने पर याचिकाकर्ता को TGT (अंग्रेजी)  के पद पर पदोन्नत किया गया है।  (सिविल रिट याचिका 2019 की सं। 28800)
  3. श्री रफीक अहमद जीएमएस जलालपुर पलवल को 16 वर्षों की सेवा पूरी होने पर दूसरी एसीपी प्रदान की जाती है
  4. श्री रमेश कुमार डीपी जी एस एस एस धोलेरा महेंद्रगढ़ को 8 वर्ष की सेवा पुरी होने पर प्रथम एसीपी का लाभ दिया जाता है
  5. गृह विज्ञान  अध्यापिका जी एस एस एस  दौराला कुरुक्षेत्र को 24 वर्ष की सेवा पूरी होने पर तीसरी एसीपी का लाभ दिया जाता है।
  6. विज्ञान अध्यापिका  उदारसी कुरुक्षेत्र  को 8 वर्ष की सेवा पूरी होने पर प्रथम एसीपी का लाभ दिया जाता है
  7. गणित अध्यापिका जी एस एस एस भिवानी खेड़ा कुरुक्षेत्र को 8 वर्ष की सेवा पूरी होने पर प्रथम एसीपी का लाभ दिया जाता है।
  8. श्री वीर सिंह एसएस मास्टर जी एस एस एस काकोरिया  रेवाड़ी को 16 वर्ष की सेवा पूरी होने पर दूसरी एसीपी का लाभ दिया जाता है ।
  9. श्री विवेक सुपुत्र श्रीमती कौशल्या रानी रिटायर्ड एसएस मिस्ट्रेस व श्रीमती रचना सुपुत्री श्री  कौशल्या रानी रिटायर्ड एसएस मिस्ट्रेस जीजीएचएस थानेसर का मेडिकल शुल्क re-imbursement sanction किया जाता है।
  10. श्री सूरजभान जो अभी टीजीटी विज्ञान के पद पर पदोन्नत हुए हैं उनकी अस्थाई एडजस्टमेंट जीपीएस मुंडीगढ़ करनाल से जी एस एस एस ujha जा पानीपत में की जाती है
  11. श्री नरेश कुमार विज्ञान अध्यापक (90383) जो कि अब पीजीटी फिजिक्स पद पर  जी एस एस एस कोट  पलवल में कार्यरत हैकी सीनियरिटी 01.01.12  के अनुसार 18808.1  फिक्स की जाती है।

     इसके अलावा  विभिन्न कोर्ट केस से संबंधित पत्र संबंधित अधिकारियों, प्रिंसिपल  व अध्यापकों के पास  आगामी कार्यवाही हेतु भेजे गए

     अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट स्कूल एजुकेशन हरियाणा पर आज के दैनिक आदेश देखें।
Share:

Saturday, January 11, 2020

शिक्षा विभाग के दैनिक आदेश -10 जनवरी 2020

Daily Order Secondary and Sr. Secondary

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 10.01.20220 को जो आदेश दिए उनमें से प्रमुख आदेश -
  1. श्री दलबीर सिंह पीजीटी इतिहास GSSS Kharawar रोहतक को आठ वर्ष की नियमित सेवा पूरी होने के बाद पहली ACPL-12 01.01.2017 से दी गई।
  2. श्रीमती सुशीला धनखड़ PGT भौतिकी विज्ञान DIET गुरुग्राम को 30 दिन की CCL प्रदान की गई।
  3. श्री बलजीत सिंह PGT Economics को DPC,SS, झज्जर से GSSS गुढ़ा झज्जर में रिक्ति के समक्ष समायोजित किया जाता है। तथा आगामी ट्रांस्फर ड्राइव में भाग लेने के निर्देश दिए जाते हैं।
  4. श्रीमती रिंकी PGT अर्थ शास्त्र GSSS Bhau Jholri झज्जर का मेडिकल शुल्क re-imbursement sanction किया जाता है।
  5. श्रीमती रजनी बाला PGT हिन्दी (गैस्ट) को GHS  Teora कुरुक्षेत्र से GSSS  कुराली अंबाला मे रिक्ति के समक्ष समायोजित किया जाता है।
  6. Dy. DEO श्री राम चंद्र जांगड़ा अंबाला के Personal Hearing बारे – Ram Chander Jangra Vs State of Haryana.
  7. श्री राजेश शर्मा PGT केमिस्ट्री GGSSS NIT no 5 फरीदाबाद को स्कूल प्रिन्सिपल पद पर प्रोमोट किया गया।
  8. श्रीमती शाइल बाला ESHM पोलंगी, रोहतक को विभागीय नियमों के अनुसार विदेश जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।
  9. श्रीमती सुनीता रोहिला ESHM धनतोरी , कुरुक्षेत्र को विभागीय नियमों के अनुसार विदेश जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।
  10. श्री अनिल कुमार ESHM GHS भानगढ़, भिवानी को voluntarily रिटायरमेंट लेने की अनुमति प्रदान की गई।
  11. श्री राजेश कुमार ESHM GMS  जुलहेरा जींद को 16 वर्षों की सेवा के बाद 2nd ACP  01.02.2019 से दी जाती है।
  12. श्रीमती मंजु नेहरा TGT अँग्रेजी जिनको GMS bhawana, पंचकुला से GMS Turon, पंचकुला में समायोजित किया गया था अब उन्हे GGSSS सेक्टर15 पंचकुला में रिक्ति (SS) के समक्ष पुन: समायोजित किया जाता है।
  13. श्री ध्यान सिंह DPE GGSSS जगाधरी यमुनानगर को 8 वर्ष की सेवा के बाद प्रथम ACP (ACPL-11) प्रदान की जाती है।
  14. श्री सुशील कुमार DPE GSSS भांकरी फरीदाबाद को 8 वर्ष की सेवा के बाद प्रथम ACP (ACPL-11) प्रदान की जाती है।
  15. श्री संदीप कुमार DPE GSSS नंबर 1 boys फरीदाबाद को 8 वर्ष की सेवा के बाद प्रथम ACP (ACPL-11) प्रदान की जाती है।
  16. श्री शोकीन अहमद DPE GSSS पिंगवान नूह को 8 वर्ष की सेवा के बाद प्रथम ACP (ACPL-11) प्रदान की जाती है।
  17. ओमप्रकाश VS State of Haryana की कापी (शैक्षणिक योग्यता के आधारर पर दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि बारे) डीईओ नारनोल आदि संबन्धित अधिकारियों के पास आगामी कार्यवाही के लिए भेजी गई।
  18. Jagdish Parsad & others Vs State of Haryana & others (अतिरिक्त वेतन वृद्धि बारे) की कापी DEO/DEEO, Narnaul, ,Sirsa, Fatehabad, Rewari, Hisar. Ambala, Sonepat आगामी कार्यवाही के लिए भेजी गई।
  19. Smt. Kamlesh Rani W/o Sh. Jagdish Rai, TGT (SS) (Retd.) की 58 वर्ष की उम्र के बाद सेवा वृद्धि बारे।
  20. सरप्लस होने उपरांत निम्नलिखित अध्यापको का समायोजन: 




note: उक्त सूचना  निदेशालय शिक्षा विभाग के जारी पत्रों के आधार पर दी गई है जिसमे पूरी सावधानी बरती गई है , फिर भी किसी त्रुटि के लिए ऑफिस बाबू जिम्मेदारर नहीं है। आपके सुझाव हमारे लिए आदरणीय है - हमें ईमेल करें [email protected]
Share:

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने जारी की दसवीं व बारहवीं की डेट शीट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने आज दसवीं व बारहवीं कक्षा की मार्च 2020 में होने वाली परीक्षा के लिए   Date Sheet जारी की है । Date Sheet नीचे दिये गए लिंक से download की जा सकती है ।

HBSE 10th and 12th Date Sheet .
Share:

Friday, January 10, 2020

GPF and Pension form, Files, Performa, instructions, checklist and letters

Dear Sir/Madam
In This page you can download Provident Fund allotment form, GPF nominee application form, GPF Subscriber what to do and what not to do, GPF Final Payment Performa for nominee, GPF Final Payment Checklist, GPF Final Payment Performa for Corporate, Application form for pension, Pension paper Form PEN-16, Family Pension paper Form PEN-18, Pension File Checklist in Hindi, Pension File Checklist in English, Pensioner what to do and what not to do in Hindi, Pensioner what to do and what not to do in English,
GPF and Pension form, Files, Performa, instructions, checklist and letters
Provident Fund allotment form
GPF nominee application form
GPF Subscriber what to do and what not to do
GPF Final Payment Performa for nominee
GPF Final Payment Checklist
GPF Final Payment Performa for Corporate
Application form for pension
Pension paper Form PEN-16
Family Pension paper Form PEN-18
Pension File Checklist in Hindi
Pension File Checklist in English
Pensioner what to do and what not to do in Hindi
Pensioner what to do and what not to do in English
Share:

Board of School Education, Haryana Forms, files and performa


Board of School Education, Haryana

Dear Sir/Madam
Here you can free download Board of School Education Important Forms, Answer Sheet Application Form, Application for Change Date of Birth in English,  Application for Change Date of Birth in Hindi, Application for Duplicate Certificate or DMC in English, Application for Duplicate Certificate or DMC in Hindi, Migration Form in English, Migration Form in Hindi, Application for Changing Name or Father’s/Mother’s Name in English, Application for Changing Name or Father’s/Mother’s Name in Hindi, Form for Changing Examination Centre, Superintendent in Chief bill Performa, Application for New Centre Creation for any School or Institute, Board of School Education Flying Performa and Application for DEd. Affiliation of any institute School affiliation Performa free download.
BSEH Important Files, Forms and Performa
Answer Sheet Application Form
Application for Change Date of Birth in English
Application for Change Date of Birth in Hindi
Application for Duplicate Certificate or DMC in English
Application for Duplicate Certificate or DMC in Hindi
Migration Form in English
Migration Form in Hindi
Application for Changing Name or Father's/Mother's Name in English
Application for Changing Name or Father's/Mother's Name in Hindi
Form for Changing Examination Centre
Superintendent in Chief bill Performa
Application for New Centre Creation for any School or Institute
Board of School Education Flying Performa
Application for DEd. Affiliation of any institute
School affiliation Performa
Share:
Powered by Blogger.